पहला यूथ वनडे: बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत की साउथ अफ्रीका पर जीत, सीरीज में 1-0 से लीड (Image Source: IANS)
भारत की अंडर 19 टीम ने शनिवार को विलोमूर पार्क में साउथ अफ्रीका अंडर 19 के खिलाफ खेले गए यूथ वनडे सीरीज के पहले मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 25 रन से जीता। इसी के साथ भारत ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए। टीम इंडिया पारी की अंतिम गेंद पर ऑलआउट हुई।
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम इंडिया ने 67 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से आरएस अंबरीश और हरवंश पंगालिया ने पांचवें विकेट के लिए 153 गेंदों में 140 रन जुटाते हुए टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचा दिया।