भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत अपनी पिछली एकादश के साथ खेल रहा है, जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह खालिद अहमद और तैजुल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है।
रोहित के दो दिलचस्प फैसले - पहले गेंदबाजी करना और उसी एकादश के साथ बने रहना। यह भारत में लगातार पुरुष टेस्ट में टॉस जीतने और पहले गेंदबाजी करने का पहला मौका होगा। चेन्नई टेस्ट में नजमुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पिछली बार भारत ने घरेलू टेस्ट में पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प 2015 में बेंगलुरु (दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध) में चुना था। कानपुर में 24 टेस्ट में से किसी टीम द्वारा पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुनने का यह दूसरा उदाहरण है, इससे पहले 1964 (इंग्लैंड के विरुद्ध) में ऐसा हुआ था।