2nd Test: Tendulkar lauds 'fearless' Jaiswal and 'cool' Gill for classy knocks on Day 1 (Credit: BCC (Image Source: IANS)
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल की पारियों से प्रभावित हैं। यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन में 87 रन की पारी खेली, जबकि पहले दिन की समाप्ति तक कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे।
सचिन तेंदुलकर ने 'एक्स' पर लिखा, "यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद से लय बना दी। वह सकारात्मक, निडर और समझदारी से आक्रामक थे। शुभमन गिल हमेशा की तरह शांत रहे। दबाव में स्थिर, डिफेंस में मजबूत और पूरी तरह कंट्रोल में। दोनों खिलाड़ियों की पारियां बेहद क्लासी रहीं। बढ़िया खेला, लड़कों!"
पहले दिन खेल खत्म होने पर जायसवाल ने अपने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अविश्वसनीय था।