Advertisement

तीसरा वनडे : स्मृति का शतक बेकार गया, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 9वीं वनडे सेंचुरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार को नहीं टाल सकी। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के शानदार 110 रन एश्ले गार्डनर के 30 रन देकर 5

Advertisement
3rd ODI: Smriti’s century in vain; Australia clean sweeps India 3-0
3rd ODI: Smriti’s century in vain; Australia clean sweeps India 3-0 (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 11, 2024 • 07:26 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 9वीं वनडे सेंचुरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार को नहीं टाल सकी। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के शानदार 110 रन एश्ले गार्डनर के 30 रन देकर 5 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बुधवार को भारतीय टीम को क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से सीरीज जीत ली।

IANS News
By IANS News
December 11, 2024 • 07:26 PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्जिया पोल और फोएबे लिचफील्ड के बीच बनी 58 रनों की साझेदारी को भारत की अरुणधती रेड्डी ने तोड़ा जिन्होंने इन दोनों के अलावा एलिस पेरी और बेथ मूनी के विकेट हासिल करते हुए 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है।

Trending

हालांकि उनको बाकी गेंदबाजों से भरपूर सहयोग नहीं मिला। एनाबेल का कैच 12 रनों के निजी स्कोर पर ड्रॉप कर दिया गया। बाद में उन्होंने 95 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली और 9 चौके व 4 छक्के लगाए। वह एक गेंद शेष रहते हुए आउट हुईं और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके अलावा ऐश्ले गार्नर ने 50 और कप्तान ताहिला मैकग्रा ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। जवाब में मंधाना ने शानदार पारी खेलते हुए 109 गेंदों पर 105 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजी क्रम कुछ खास नहीं कर सका। एश्ले के शानदार पांच विकेट के साथ भारतीय पारी 45.1 ओवर में 215 रनों पर ढेर हो गई।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को दूसरे वनडे मैच में 122 रनों से हराया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 5 दिसंबर से हुई थी। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत को 5 दिसंबर में हुए पहले मैच में 5 विकेट से हराया।

इसके अलावा ऐश्ले गार्नर ने 50 और कप्तान ताहिला मैकग्रा ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। जवाब में मंधाना ने शानदार पारी खेलते हुए 109 गेंदों पर 105 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजी क्रम कुछ खास नहीं कर सका। एश्ले के शानदार पांच विकेट के साथ भारतीय पारी 45.1 ओवर में 215 रनों पर ढेर हो गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

TAGS
Advertisement