4th T20I: Axar's 3-16 after Rinku, Jitesh's knocks help India beat Australia, take unbeatable 3-1 le (Image Source: IANS)

रायपुर, 2 दिसंबर (आईएएनएस) भारत के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने स्वीकार किया है कि वह बाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण घरेलू धरती पर 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में खेलने से चूकने के बारे में सोच रहे थे।
29 वर्षीय अक्षर को एशिया कप में चोट लगने के कारण विश्व कप टीम से देर से बाहर किया गया और उनके स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया।