5 बल्लेबाज, जिनके नाम भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे इतिहास में सर्वाधिक रन (Image Source: IANS)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे इतिहास में अब तक कुल 94 मैच खेले गए हैं। आइए, उन शीर्ष 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस दौरान सर्वाधिक रन बनाए।
सचिन तेंदुलकर : मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर ने साल 1991 से 2011 के बीच 57 मुकाबलों में 35.73 की औसत के साथ कुल 2001 रन बनाए। इस दौरान तेंदुलकर के बल्ले से 5 शतक और 8 अर्धशतक निकले।
सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। उन्होंने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध नाबाद 200 रन की पारी खेली थी।