After match during KKR vs CSK (Image Source: IANS)
![]()
आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर होगी। जहां दो मैचों में दो जीत के साथ डीसी की टीम अंक तालिका के शीर्ष हिस्से में है, वहीं सीएसके तीन मैचों में दो हार के साथ अंक तालिका के निचले हिस्से में संघर्ष कर रही है। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों पर नजर।
क्या डीसी तोड़ पाएगा चेपॉक का चक्रव्यूह?