रोहित के बाद गिल ही कप्तानी के लिए सक्षम और बेहतर विकल्प थे: मनीष शर्मा (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की। टीम की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा और शुभमन गिल की है। शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे की भी कप्तानी सौंप दी गई है। रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है।
रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने और शुभमन गिल को नया कप्तान बनाए जाने को लेकर देश भर से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।
राजस्थान अंडर-19 टीम के कोच मनीष शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा ने जब टी20 और फिर टेस्ट से संन्यास लिया। उसके बाद से ही शुभमन गिल कप्तानी के दावेदार थे। बतौर टेस्ट कप्तान इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने प्रभावित किया था। इसलिए वनडे की कप्तानी के लिए वह उपयुक्त और सक्षम विकल्प थे।"