Ahmedabad: IPL 2025- GT VS RR (Image Source: IANS)
GT VS RR: आईपीएल 2025 में सुपर संडे डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आरसीबी को 15 जबकि आरआर को 14 में जीत मिली है। हालांकि जयपुर में हुए नौ मुकाबलों में 5-4 से पलड़ा मेजबान आरआर के पक्ष में है।
टीम न्यूज और संभावित XII
पिछले मैच में आरआर की तरफ से वनिंदु हसरंगा नहीं खेले थे और उनकी स्पिन गेंदबाजी को महीश तीक्षणा पर अधिक निर्भर रहना पड़ा था। इस मैच के लिए भी हसरंगा टीम से बाहर रहेंगे, जो कि व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटे हैं। ऐसे में कुमार कार्तिकेय को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।