ICC World Cup Match: भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और चुस्त फील्डिंग के लिए शोहरत बटोरी। उन्होंने 1990 के दशक में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं, जिसके बाद क्रिकेट विश्लेषक और कमेंटेटर के रूप में भी सक्रिय रहे। यह खिलाड़ी जामनगर राजघराने का उत्तराधिकारी भी है। वह रणजीतसिंहजी और दलीपसिंहजी के परिवार से हैं, जिनके सम्मान में 'रणजी ट्रॉफी' और 'दलीप ट्रॉफी' का नाम रखा गया है।
1 फरवरी 1971 को गुजरात के जामनगर में जन्मे अजयसिंहजी जडेजा ने 1988/89 में डोमेस्टिक करियर शुरू किया। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें फरवरी 1992 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू का मौका मिला।
अजय जडेजा ने मिडिल और आखिरी ओवरों में तेज और स्मार्ट बैटिंग करते हुए कई मुकाबले भारत के पक्ष में मोड़े। वर्ल्ड कप 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में उनकी पारी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।