Algerian footballer fined, given 8-month suspended jail sentence for his post on Gaza (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस) अल्जीरियाई फुटबॉलर यूसेफ अटल को इजरायल-हमास संघर्ष पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए आठ महीने की निलंबित जेल की सजा दी गई है।
फ्रांसीसी दैनिक नाइस-मैटिन की रिपोर्ट के अनुसार, एक फ्रांसीसी आपराधिक अदालत ने 'धर्म के आधार पर नफरत भड़काने' के लिए एक नाइस राइट-बैक को आठ महीने की निलंबित जेल की सजा सुनाई और €45,000 (लगभग $49,000) का जुर्माना लगाया गया।