एशिया कप : पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराया (Image Source: IANS)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हरा दिया।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मोहम्मद हारिस के 43 गेंद पर 3 छक्के और 7 चौके की मदद से खेली गई 66 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। हारिस के अलावा साहिबजादा फरहान ने 29, फखर जमान ने नाबाद 23, मोहम्मद नवाज ने 19 रन बनाए थे।
सईम अयूब 0, कप्तान सलमान अली आगा 0 पर आउट हुए जबकि हसन नवाज ने 9, फहीम अशरफ ने 8 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने 2 रन बनाकर नाबाद रहे।