एशिया कप 2025 के सुपर-4 का बेहद अहम मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया है।
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 4 के स्कोर पर टीम ने साहिबजादा फरहान के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सईम अयूब एक बार फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले आउट हो गए। विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। फखर जमान 13, कप्तान आगा 19 और हुसैन तलत 3 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान 49 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुका था।ऐसा लग रहा था कि स्कोर मुश्किल से 100 के आसपास पहुंचेगा।
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 23 गेंद पर 31, शाहीन अफरीदी ने 13 गेंद पर 19 और पिछले मैच के हीरो मोहम्मद नवाज ने 15 गेंद पर 25 और फहीम अशरफ ने 9 गेंद पर 14 रन की पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए।