आईपीएल 2026 के लिए नीलामी विदेश में हो सकती है: रिपोर्ट (Image Source: IANS)
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए होने वाली मिनी-नीलामी भारत के किसी शहर में न होकर किसी दूसरे देश में हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार की मेगा-नीलामी की तरह ही इस बार मिनी नीलामी भी किसी खाड़ी क्षेत्र में होने की संभावना है। संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी के साथ-साथ ओमान और कतर भी संभावित स्थल हैं। हालांकि फिलहाल इससे संबंधित आधिकारिक रिपोर्ट आनी बाकी है।
आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी-नीलामी 14 दिसंबर को होगी। दो दिवसीय आयोजन की स्थिति में 13 दिसंबर को भी एक विंडो खुली रहेगी। खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है।