एडिलेड में न सिर्फ सर्वोच्च, बल्कि न्यूनतम वनडे स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम (Image Source: IANS)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। रोचक बात ये है कि इस मैदान पर न सिर्फ सर्वोच्च, बल्कि न्यूनतम वनडे स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है। आइए, इन मुकाबलों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
26 जनवरी 2017 को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में 7 विकेट खोकर 369 रन बनाए थे। यह इस मैदान पर सर्वोच्च वनडे स्कोर है।
मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 41.3 ओवरों में 284 रन की साझेदारी की। वॉर्नर 128 गेंदों में 179 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 19 चौके शामिल रहे।