ओलंपिक पदक विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल गुरुवार को 'सांसद खेल महोत्सव' में हिस्सा लेने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में सतना पहुंची थीं। नेहवाल स्थानीय सांसद गणेश सिंह के आमंत्रण पर पहुंची थीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैडमिंटन क्रिकेट के बाद देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। खिलाड़ियों को आगामी ओलंपिक में बेहतर परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
पत्रकारों से बात करते हुए साइना नेहवाल ने कहा, "मैं सांसद खेल महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सतना आई हूं। मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं स्थानीय सांसद गणेश सिंह का आभार प्रकट करती हूं। अलग-अलग खेलों में यहां टूर्नामेंट कराए जाते हैं। ये आयोजन वर्षों से चल रहा है। ये जानकर मुझे काफी गर्व हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "मैं युवा खिलाड़ियों से कहना चाहती हूं कि हमारे पास अब खेल की आधारभूत संरचनाएं मौजूद हैं। हमारा समर्थन करने के लिए मंत्री हैं, जो अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से हमें समर्थन दे रहे हैं। खिलाड़ियों को मेहनत करनी चाहिए।"