T20 Cricket World Cup Final: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद खेल के इस प्रारूप से शानदार विदाई ली है। भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती है। इस मैच के बाद जिस तरह से रोहित शर्मा ने किंग्सटन ओवल स्टेडियम की पिच की मिट्टी को चखा, उसका वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो गया।
जब भारतीय टीम बारबाडोस से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र से मिलने गई तो पीएम ने वहां से रोहित से मिट्टी के स्वाद के बारे में पूछा था। रोहित ने ठीक वैसा ही किया था जैसा नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन जीतने के बाद कोर्ट से घास निकालकर चखते हुए किया था। रोहित शर्मा ने इसके पीछे कोई खास कारण नहीं बताया है। उनका कहना है कि जीत के बाद वे सहज तौर पर ऐसा कर रहे थे। वे बहुत रिलेक्स थे और वे उस पिच का एक टुकड़ा अपने पास रखना चाहते थे जिसने हमें ये ट्रॉफी दी।
T20 Cricket World Cup Final: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद खेल के इस प्रारूप से शानदार विदाई ली है। भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती है। इस मैच के बाद जिस तरह से रोहित शर्मा ने किंग्सटन ओवल स्टेडियम की पिच की मिट्टी को चखा, उसका वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो गया।