बीबीएल: बारिश से प्रभावित मुकाबले में हरिकेंस की रोमांचक जीत, चैलेंजर मुकाबले में बनाई जगह (Image Source: IANS)
होबार्ट हरिकेंस ने बुधवार को बेलेरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के नॉकआउट मैच में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ हरिकेंस ने चैलेंजर मुकाबले में जगह बना ली है, जहां उसका सामना 23 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स से होगा।
बारिश से प्रभावित मुकाबले के दौरान ओवरों की कटौती की गई। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस ने 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए।
इस टीम को महज 8 के स्कोर पर मिशेल ओवेन के रूप में झटका लगा, जो 4 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। यहां से टिम वार्ड ने ब्यू वेबस्टर के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन जुटाए। टिम वार्ड ने 10 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।