बीबीएल: जो क्लार्क की तूफानी पारी, मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर्स को 9 विकेट से रौंदा (Image Source: IANS)
मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ मनुका ओवल में रविवार को खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 14वें मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया। जीत के चौके के साथ मेलबर्न स्टार्स ने शीर्ष पायदान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सिडनी थंडर्स ने 20 ओवरों में 128 रन बनाए। इस टीम को सैम कोंस्टास और मैथ्यू गिलक्स की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 3.5 ओवरों में 33 रन जुटाए।
मैथ्यू गिलक्स 13 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद टीम लड़खड़ा गई। आलम ये रहा कि सिडनी ने 63 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।