बीबीएल: मिचेल मार्श ने खेली 88 रन की पारी, स्कॉर्चर्स ने स्ट्राइकर्स को हराया (Image Source: IANS)
पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 32वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 32 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरा पायदान हासिल कर लिया है।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने 8 में से 5 मैच अपने नाम कर लिए हैं, जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 8 में से 5 मुकाबले गंवा दिए हैं। यह टीम छठे पायदान पर मौजूद है।
रविवार को एडिलेड ओवल में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 232 रन बनाए। इस टीम को मिचेल मार्श और फिन एलन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 4.5 ओवरों में 81 रन की साझेदारी की।