बीबीएल: जीत के साथ रंगपुर राइडर्स के अभियान की शुरुआत, रॉयल्स को 7 विकेट से रौंदा (Image Source: IANS)
रंगपुर राइडर्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। इस टीम ने सोमवार को खेले गए सीजन के पांचवें मुकाबले में चटोग्राम रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ रंगपुर राइडर्स ने प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान अपने नाम कर लिया है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी चटोग्राम रॉयल्स 17.5 ओवरों में महज 102 रन पर सिमट गई।
इस टीम को पांचवीं गेंद पर ही एडम रॉसिंगटन (1) के रूप में पहला झटका लग गया था। यहां से मोहम्मद नईम ने मिर्जा बेग के साथ 24 गेंदों में 42 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। नईम 20 गेंदों में 1 छक्के और 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए।