बीबीएल: स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर स्टार्स (Image Source: IANS)
मेलबर्न स्टार्स ने मंगलवार को एडिलेड ओवल में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 10वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने मंगलवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ स्टार्स ने प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान पर कब्जा जमा लिया है।
मेलबर्न स्टार्स ने इस सीजन के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 4 प्वाइंट्स हासिल किए हैं, जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स पहला मैच जीतने के बाद अगला मुकाबला हार गई। यह टीम छठे स्थान पर लुढ़क गई है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। इस टीम ने 7 के स्कोर पर क्रिस लिन (4) और जेसन सांघा (0) का विकेट गंवा दिया था।