बीबीएल: टिम वार्ड ने खेली 90 रन की तूफानी पारी, हरिकेंस ने थंडर्स को हराया (Image Source: IANS)
होबार्ट हरिकेंस ने शनिवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 21वें मुकाबले में सिडनी थंडर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। यह होबार्ट हरिकेंस की इस सीजन 7 मुकाबलों में पांचवीं जीत रही, जिसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।
वहीं, 6 में से 5 मुकाबले गंवाकर सिडनी थंडर्स की टीम आठवें पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने हार की हैट्रिक लगा दी है।
सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सिडनी थंडर्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इस टीम ने मुकाबले की शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से सैम बिलिंग्स ने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ 66 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।