लीग के बचे हुए मुकाबलों के लिए 120 मिनट अतिरिक्त समय दिए जाने के फ़ैसले को "आकस्मिक" बताते हुए, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कहा है कि अगर यह प्रावधान टूर्नामेंट के फिर शुरू होने के साथ ही लागू होता, तो शायद वे अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बने होते।
मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने यह संशोधन मंजूर किया था कि बारिश की बाधा की स्थिति में बचे हुए नौ लीग मैचों में पूरे 20 ओवरों के मुकाबले कराए जा सकें, इसके लिए हर मैच में 120 मिनट अतिरिक्त समय जोड़ा जाएगा। इससे पहले केवल एक घंटा अतिरिक्त समय शाम के मैचों के लिए और प्लेऑफ के चार मैचों के लिए दो घंटे का प्रावधान था।
मंगलवार को दसों फ्रेंचाइजियों को भेजे गए एक ईमेल में (जो ईएसपीएन क्रिकइंफो के पास है) आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने कहा, "मानसून के जल्दी आगमन के कारण कई मैचों के बारिश से प्रभावित होने की आशंका है, इसीलिए यह निर्णय लिया गया।''