Bengaluru: IPL 2025- RCB VS DC (Image Source: IANS)
RCB VS DC: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ केएल राहुल की मैच विजयी पारी की तारीफ करते हुए इसे सही मायने में मास्टरक्लास बताया।
बाउचर ने कहा कि राहुल शानदार फॉर्म नजर आ रहे हैं और उन्होंने केएल की इस पारी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई उनकी 77 रन की पारी से भी बेहतर बताया।
उन्होंने कहा कि राहुल जिस समय बल्लेबाजी करने आए थे, तब डीसी ने 2.1 ओवर में 10 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे और रन बनाने के लिए टीम संघर्ष कर रही थी।