IPL 2025: 48 घंटे के अंदर दूसरी बार भिड़ेगी RCB और पंजाब किंग्स, जानें संभावित XI और अन्य जानकारी (Image Source: IANS)
RCB VS PBKS: शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घरेलू मैदान पर हराने के बाद, पंजाब किंग्स की टीम रविवार को आईपीएल 2025 के 37वें मैच में सीजन डबल पूरा करने की कोशिश करेगी।
आरसीबी के लिए यह एक तेज बदलाव रहा है, जिसे घर पर मिली करारी हार से उबरने का समय ही नहीं मिला। शुक्रवार को बेंगलुरु में बारिश से बाधित मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप हास्यास्पद रूप से बिखर गई। 14-ओवर प्रति टीम के मैच में सिमटकर, आरसीबी 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी - जिसमें टिम डेविड की नाबाद 50 रन की पारी ही एकमात्र उज्ज्वल स्थान रही।
विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी दो-तरफा पिच के अनुकूल ढलने में विफल रहे। मैच के बाद कप्तान पाटीदार ने माना कि जल्दी विकेट गिरने और साझेदारी की कमी ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया।