राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दोनों टीमों की भिड़ंत में मुंबई को 15 जीत और राजस्थान को 14 जीत मिली है। जयपुर में मुंबई के खिलाफ आठ मुकाबलों में राजस्थान को छह जीत मिली है।
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''हमें बाद में थोड़ी ओस देखने को मिल सकती है। आमतौर पर रात के समय पिच थोड़ा सेट हो जाती है, हम उसी का फायदा उठाना चाहते हैं। हमने चीजों को बहुत सरल रखा है, चाहे हम जीतें या हारें। राहुल सर ने साफ कहा है कि चाहे हम ऊपर हों या नीचे, हमें चीजों को सरल ही रखना है। तीन मैच पहले ही संदेश आया था कि हमें एक-एक करके हर मैच को लेना है। अगर हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलें, तो हमें पता है कि हम कितने अच्छे हैं। बस हर खिलाड़ी को अपना खेल खेलने की आजादी देना चाहते हैं।'' संदीप शर्मा और वानिन्दु हसरंगा अनफिट होने के कारण बाहर हैं, आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं।