बॉथम एशेज: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज, जो एक खिलाड़ी के नाम पर मशहूर हुई (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक 'एशेज' में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे। कुछ ऐसी सीरीज रहीं, जिन्हें आज तक क्रिकेट फैंस भुला नहीं सके हैं। साल 1981 में दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज को 'बॉथम एशेज' के नाम से जाना गया, जिसकी कहानी दिलचस्प है।
जून से अगस्त के बीच ऑस्ट्रेलिया ने 6 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया, जिसमें सर इयान बॉथम ने बल्ले के साथ गेंद से भी अपना जलवा बिखेरा। उन्हें ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया।
इस सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर ने अकेले दम पर टीम को हार के मुंह से निकालकर सीरीज में 3-1 से जीत दिलाई।