बीपीएल: रोमांचक 'लो स्कोरिंग' मुकाबले में चटोग्राम वॉरियर्स की जीत (Image Source: IANS)
चटोग्राम रॉयल्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 19वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को राजशाही वॉरियर्स के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ चटोग्राम रॉयल्स शीर्ष पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने अब तक 7 में से 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, राजशाही वॉरियर्स 6 में से 4 मुकाबले जीतकर चौथे पायदान पर है। इस टीम ने अब तक 2 मैच गंवाए हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी राजशाही वॉरियर्स ने 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए। सलामी जोड़ी के रूप में तंजीद हसन ने मोहम्मद वसीम के साथ 21 रन की साझेदारी की।