बीपीएल: आखिरकार 7वें मुकाबले में खुला नोआखली एक्सप्रेस का खाता, रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 9 रन से जीत (Image Source: IANS)
नोआखली एक्सप्रेस ने शुक्रवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 9 रन से जीत दर्ज करते हुए आखिरकार खाता खोला।
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी नोआखली एक्सप्रेस की टीम 19.5 ओवरों में 148 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए शहादत हुसैन और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की। हुसैन 8 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहां से सौम्य सरकार (31) ने हबीबुर रहमान के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 43 रन जुटाए। हबीबुर रहमान 16 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 30 रन बनाकर आउट हुए। टीम 89 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से जेकर अली ने महिदुल इस्लाम अंकोन के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन जुटाते हुए टीम को 138 के स्कोर तक पहुंचा दिया।