बीपीएल: रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर सिलहट टाइटंस की जीत (Image Source: IANS)
सिलहट टाइटंस ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025 के चौथे मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की। इस टीम ने शनिवार को नोआखाली एक्सप्रेस के खिलाफ अंतिम गेंद पर 1 विकेट शेष रहते मुकाबला जीता।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी नोआखाली एक्सप्रेस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए।
इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। नोआखाली ने 1.5 ओवरों में 9 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान श्यकत अली ने महिदुल इस्लाम अंकोन के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन जुटाते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। श्यकत ने 29 गेंदों में 3 चौकों के साथ 24 रन की पारी खेली।