'Bro, from our Under-19 days to now': Dhawan pens special post for DK as 'curtains fall on his IPL c (Image Source: IANS)
भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने अंडर-19 और भारतीय टीम के साथी दिनेश कार्तिक को उनकी 'अविश्वसनीय यात्रा' के लिए बधाई दी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी आईपीएल पारी समाप्त की। अब वो आईपीएल में नहीं खेलेंगे।
शिखर धवन ने दिनेश कार्तिक को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके समर्पण और जोश की सराहना की है।