चेन्नई टेस्ट में कम ओवर करने और चोट की आशंकाओं ने मैच में शाकिब अल हसन के खेलने को लेकर कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शाकिब चोटिल होने के बावजूद चेन्नई टेस्ट खेल रहे हैं।
शाकिब शनिवार को बांग्लादेश के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर बन गए। कप्तान नजमुल हसन शान्तो द्वारा गेंद थमाए जाने के बाद शाकिब ने तीसरे दिन सात ओवरों की गेंदबाज़ी की और ऋषभ पंत ने उनकी गेंद पर चार चौके और दो छक्के जड़ दिए।
यह शाकिब के टेस्ट करियर का अब तक का सबसे महंगा गेंदबाज़ी आंकड़ा था। यह सिर्फ़ पांचवां मौक़ा था जब शाकिब किसी टेस्ट में कम से कम 20 ओवर करने के बावजूद बिना विकेट लिए लौटे हों। शान्तो ने जब शनिवार को सुबह के सत्र में काफ़ी समय तक शाकिब को गेंदबाज़ी से दूर रखा तब पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज़ मुरली कार्तिक ने ऑन एयर बताया कि शाकिब ने उन्हें बताया है कि जिस उंगली से वो स्पिन कराते हैं और कंधे में उन्हें समस्या है।