बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को विश्वास है कि शाकिब अल हसन को बांग्लादेश लौटने पर कोई दिक्कत नहीं होगी। अवामी लीग सरकार के तख़्तापलट के बाद पहली बार वह दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अगले महीने होने वाली सीरीज़ में खेलेंगे।
पिछले महीने ढाका में मर्डर केस में शामिल 147 लोगों में शाकिब का नाम भी शामिल था। वह इस साल जनवरी में सांसद बने थे। जब पांच अगस्त को देश भर में हुए प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया तब शाकिब कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग खेल रहे थे। इसके बाद वह टेस्ट सीरीज़ खेलने पाकिस्तान गए और बाद में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेले और फिलहाल भारत के ख़िलाफ़ भारत में टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं। बांग्लादेश में हुए प्रदर्शनों के समय और बाद से वह बांग्लादेश में नहीं थे। यह केस मोहम्मद रूबेल की मौत से जुड़ा है, जो 5 अगस्त को हुए प्रदर्शन में जल गए थे और दो दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई थी।
बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस से जुड़े शहरियार नफ़ीस ने सोमवार को कहा कि देश की सरकार ने यह पुष्टि की है कि शाकिब को तंग नहीं किया जाएगा।