राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया
IPL Match Between Chennai Super: चेन्नई, 12 मई (आईएएनएस) राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 61वें मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
IPL Match Between Chennai Super:
Trending
चेन्नई, 12 मई (आईएएनएस) राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 61वें मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''यह दिन का मुक़ाबला है, ओस का फैक्टर नहीं होगा इसलिए हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं। यह सीज़न हमारे लिए अच्छा रहा है। एक बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हम बेसिक चीज़ों पर ध्यान देना चाहते हैं, परिणाम पर नहीं। ध्रुव जुरेल वापसी करेंगे।''
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ''इस मैच में ड्यू का रोल नहीं रहेगा इसलिए इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम गेंदबाजी कर रहे हैं या पहले बल्लेबाज़ी। हालांकि इतनी धूप और गर्मी में करना मुश्किल ज़रूर होगा लेकिन पिच में अधिक बदलाव नहीं आएगा। मैं और रचिन वापस पारी की शुरुआत करेंगे, मिचेल तीसरे नंबर पर खेलेंगे और थीक्षणा मिचेल सैंटनर की जगह टीम में खेलेंगे।''
टीमें :
राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश ख़ान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट सब : रोवमन पॉवेल, तनुष कोटियन, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर
चेन्नई : ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे
इंपैक्ट अब : अजिंक्य रहाणे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी