मेलबर्न टेस्ट 2 दिन में समाप्त होने पर क्यूरेटर ने जतायी हैरानी (Image Source: IANS)
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के मुख्य पिच क्यूरेटर मैट पेज ने दो दिन में टेस्ट खत्म होने पर निराशा जताई है। पेज ने कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में खत्म होता देख मैं हैरान हूं।
मैट पेज ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से बाहर पत्रकारों से बात करते हुए पिच तैयार करते समय आई चुनौतियों के बारे में बताया और नतीजे पर अपनी निराशा जताई।
उन्होंने कहा, "हम साफ तौर पर बहुत निराश हैं। हम इससे सीखेंगे और बेहतर होंगे। हम यह पक्का करेंगे कि अगले साल ऐसा न हो। पहले दिन जो कुछ भी हुआ उसे देखकर मैं शॉक में था। एक दिन में 20 विकेट, मैं पहले कभी ऐसे टेस्ट मैच में शामिल नहीं हुआ, और उम्मीद है कि फिर कभी ऐसे टेस्ट मैच में शामिल नहीं होऊंगा।"