बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्राउंड बी में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मध्य क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य क्षेत्र ने 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे।
मध्य क्षेत्र के लिए पारी की शुरुआत आयुष पांडेय और दानिश मालेवार ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। आयुष 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए दानिश ने शुभम शर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी कर स्कोर 160 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर दानिश का विकेट गिरा। वह 136 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। शुभम शर्मा 60 और कप्तान रजत पाटीदार 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच अब तक 69 रन की साझेदारी हो चुकी है।
मध्य क्षेत्र पहली पारी के आधार पर पश्चिम क्षेत्र से 209 रन पीछे है।