देवांग गांधी : वो खिलाड़ी, जिसने हर परिस्थिति में क्रिकेट और देश के लिए जीना सिखाया (Image Source: IANS)
देवांग गांधी भारतीय क्रिकेट के ऐसे नायक रहे, जिन्होंने अपने दमदार खेल से सभी का ध्यान खींचा। दाहिने हाथ के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए और टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना भी पूरा किया, लेकिन चार टेस्ट में दो अर्धशतक जड़ने के बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा न रहा।
6 सितंबर 1971 को गुजरात के भावनगर में जन्मे देवांग गांधी ने 1994/95 में बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया।
देवांग एक बेहतरीन बल्लेबाज थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं। यही वजह रही कि उन्हें अक्टूबर 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला।