भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम में शनिवार को खेला जाना है। मैच के लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच गई है। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के कप्तान संजू सैमसन के साथ मस्ती करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया गया है।
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी बस पकड़ने के लिए जा रहे थे। संजू सैमसन केरल से संबंध रखते हैं। इसलिए राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचने और एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय सैमसन के नाम के नारे लग रहे थे। सैमसन कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ चल रहे थे। कैमरामैन दोनों की तस्वीरें लेने के लिए उनके आगे चल रहे थे। इतने में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'चेता को डिस्टर्ब मत करो' और आगे हाथ बढ़ाकर सैमसन को चलने को कहा। सैमसन मुस्कुराते हुए नजर आए। सैमसन को टीम में 'चेता' उपनाम से जाना जाता है।
सूर्यकुमार यादव ने सैमसन से वीडियो में पूछा है कि 'गॉड्स ओन कंट्री' में आकर कैसा लग रहा है। जवाब में सैमसन ने कहा कि यहां आकर हमेशा अच्छा लगता है लेकिन इस बार यहां आना विशेष है।