Don't think captains have understood wrist spin bowling as well as they should've: Ian Chappell on l (Image Source: IANS)
Ian Chappell:
![]()
सिडनी, 14 जनवरी (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने टेस्ट क्रिकेट में खेल की हालिया धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि खेल के इस पहलू पर अभी तक ध्यान क्यों नहीं दिया गया है, जबकि लंबे प्रारूप में खेल पांच की जगह चार दिन का खेलने को लेकर चर्चा चल रही है।