DPL aims to nurture white-ball talent across Delhi: Rohan Jaitley (Image Source: IANS)
Rohan Jaitley: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा है कि अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के उद्घाटन सत्र से दिल्ली भर में प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी और संभावित एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
डीपीएल का मौजूदा सत्र 8 सितंबर तक चलेगा और इसमें छह पुरुष और चार महिला टीमें भाग लेंगी, जो नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 40 मैच खेलेंगी।
इस लीग में छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं, जिनके नाम हैं वेस्ट दिल्ली लायंस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली-6, दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स।