Sophie Ecclestone: इंग्लिश क्रिकेटर सोफिया डंकले और सोफी एक्लेस्टोन के साथ आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस को 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। यह पुरस्कार जुलाई 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ी को दिया जाएगा।
सोफिया डंकले ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पांच मुकाबलों में 30.20 की औसत के साथ 151 रन बनाए, जबकि तीन वनडे मुकाबलों में उन्होंने 63 की औसत के साथ 126 रन जोड़े। डंकले ने 'द ओवल' में खेले गए टी20 मुकाबले में 75 रन की पारी बनाए, जबकि साउथैम्पटन में खेले गए वनडे मैच में उन्होंने 83 रन जड़े।
वहीं, सोफी एक्लेस्टोन ने जुलाई में भारत के विरुद्ध घरेलू मैदान पर वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वनडे सीरीज के तीन मुकाबलों में पांच विकेट लेने के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी इतने ही शिकार किए। इस दौरान एक्लेस्टोन ने उपयोगी बल्लेबाजी भी की।