अंडर 19 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, थॉमस रेव संभालेंगे कप्तानी (Image Source: IANS)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की है। टीम की कमान थॉमस रेव को सौंपी गई है। अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत 15 जनवरी से होगी, जिसकी मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे।
समरसेट के विकेटकीपर-बल्लेबाज थॉमस रेव ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के ऑस्ट्रेलिया दौरे में हिस्सा लिया था। इस टीम में नॉटिंघमशायर के ऑलराउंडर फरहान अहमद को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने ग्रेनाडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 मैचों की यूथ वनडे सीरीज के दौरान रेव की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाली थी।
फरहान अहमद बतौर उपकप्तान टीम का नेतृत्व करते रहेंगे। सेस्टरशायर के बाएं हाथ के स्पिनर अली फारूक को यंग लायंस के लिए पहली बार चुना गया है।