भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे है। ऐसे में भारत अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज का शानदार अंत करना चाहेगी। भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन बदलावों के साथ उतरी है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम में चार फेरबदल हुए हैं।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हम शुक्रवार रात को यहां थे, बहुत ज्यादा ओस थी और हम खुद को परखना चाहते हैं। ग्राउंड्समैन का कहना है कि 40 ओवर तक पिच सही रहेगी। अक्षर वापस लौट रहे हैं। ईशान वापस आ रहा हैं। चिंता मत करो तिरुवनंतपुरम, संजू सैमसन आज खेल रहे हैं। हम उनका (तिलक का) इंतजार कर रहे हैं। हमने लगभग सभी डिपार्टमेंट्स को कवर कर लिया है। हर गेम में हम कुछ सीखते हैं।"
दूसरी ओर, कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा, "मैच के दौरान ज्यादा ओस नहीं होगी। हमने टीम में चार बदलाव किए हैं। कॉनवे की जगह एलन, चैपमैन की जगह नीशम, केजे और लॉकी टीम में आए हैं। उन्हें वापस पाकर हमेशा अच्छा लगता है, और यह देखने का मौका है कि उनमें क्या काबिलियत है।"