इंग्लैंड और वॉस्टरशायर के पूर्व लेफ्ट-आर्म स्पिनर नॉर्मन गिफोर्ड का लंबी बीमारी के बाद 85 साल की उम्र में निधन हो गया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है।
साल 1964 और 1965 में टीम को काउंटी चैंपियनशिप जिताने में मदद करने वाले गिफोर्ड ने वॉस्टरशायर में बतौर कप्तान टीम की कमान संभाली। उन्होंने साल 1974 में वॉस्टरशायर को काउंटी चैंपियनशिप का खिताब और 1971 में संडे लीग का ताज दिलाया।
गिफोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1964 से 1973 के बीच इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट और 2 वनडे खेले। 1980 में शारजाह में हुए रॉथमैन फोर-नेशंस कप के दौरान वह 44 साल की उम्र में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए पुरुषों के वनडे इतिहास में सबसे उम्रदराज कप्तान बने। अपने टेस्ट करियर के दौरान, इस स्लो लेफ्ट-आर्मर ने 33 विकेट हासिल किए। इस दौरान कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 'फाइव विकेट हॉल' भी शामिल है।