Guwahati: IND vs NZ 3rd T20I (Image Source: IANS)
भारत ने एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि ईशान को हल्की चोट है, उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह खेलेंगे। दूसरी ओर, कीवी टीम भी इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरेगी। काइल जैमीसन के स्थान पर जैक फॉल्क्स को मौका दिया गया है।
टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्या ने कहा, "कल ट्रेनिंग में बहुत ज्यादा ओस थी। हम चाहते हैं कि टीम अच्छी आदतें दोहराते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन करे। ईशान किशन को थोड़ी चोट है, उनकी जगह अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं।"