Gill named captain for Zimbabwe tour; Abhishek, Nitish, Riyan, Deshpande earn maiden India call-up ( (Image Source: IANS)
टी20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया इन दिनों टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की तलाश में है। इसकी शुरुआत जिम्बाब्वे दौरे से हुई। यहां कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया। इसलिए कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई।
अब सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल बतौर कप्तान सीनियर प्लेयर्स का सिर्फ विकल्प थे या फिर बीसीसीआई का प्लान उनको लेकर कुछ और है?
हालांकि, टीम इंडिया का ये प्रयोग सफल रहा और पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। काफी समय से बल्ले से संघर्ष कर रहे गिल के लिए यह खुद को साबित करने का बड़ा मौका था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।