अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह सीनियर क्रिकेट के साथ-साथ जूनियर स्तर की क्रिकेट पर भी नजर बनाए हैं। जय शाह नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेली जा रही अंडर-19 विश्व कप को देखने के लिए नामीबिया पहुंचे हुए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
जय शाह ने एक्स पर बुधवार को लिखा, "विंडहोक में अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट लीडर्स के साथ मीटिंग में एक अच्छा दिन रहा, क्योंकि आईसीसी पूरे महादेश में खेल को बढ़ाना और सपोर्ट करना चाहता है। मुझे क्रिकेट नामीबिया के शानदार नए एनएसजी वेन्यू पर अंडर-19 विश्व कप मैच में खेल के भविष्य के सितारों को देखकर भी बहुत अच्छा लगा।"
जय शाह ने आधिकारिक रूप से 1 दिसंबर 2024 को आईसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। आईसीसी अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने क्रिकेट का प्रचार-प्रसार दुनिया के उन देशों में करने की बात कही थी, जहां यह खेल फिलहाल शुरुआती चरण में है। शाह अपनी योजना के मुताबिक लगातार उन देशों में क्रिकेट के अवसर सृजित कर रहे हैं, जहां क्रिकेट एक जुनून के रूप में उभर रहा है। शाह का ध्यान न सिर्फ पुरुष क्रिकेट बल्कि महिला क्रिकेट के प्रसार पर भी है।