Graeme Smith: एसए20 के लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने बताया कि जनवरी 9 से शुरू हो रहे तीसरे सीजन में टूर्नामेंट ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लाने पर विचार किया था। लेकिन अभी टूर्नामेंट इसके लिए तैयार नहीं हैं और दर्शकों के लिए चीजों को सरल बनाए रखना जरूरी है, इसलिए उन्होंने इस नियम को लागू न करने का फैसला किया।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2023 से लागू है, जिसमें टीमें मैच शुरू होने के बाद अपने ग्यारह खिलाड़ियों में से किसी एक को पांच नामित विकल्पों में से किसी एक से बदल सकती हैं। हालांकि, आईपीएल 2024 में इससे प्रति मिला-जुला ही फीडबैक आया है।
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान स्मिथ ने आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में कहा, "हर साल हम नए बदलावों पर चर्चा करते हैं। हमने इम्पैक्ट प्लेयर को लाने पर भी विचार किया था, लेकिन हमें लगा कि अभी इसके लिए हम पूरी तरह तैयार नहीं हैं। नए दर्शकों और पहली बार मैच देखने वालों के लिए चीजों को सरल बनाना जरूरी है, ताकि वे खेल को समझें और उससे जुड़ सकें। इसलिए हम इस नियम को नहीं ला रहे हैं।"