X close
X close

Graeme smith

Cricket Image for ग्रीम स्मिथ ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'अगर कोई भी मौका आया तो धोनी को SA टी-20 लीग क
Image Source: Google

ग्रीम स्मिथ ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'अगर कोई भी मौका आया तो धोनी को SA टी-20 लीग के लिए जरूर बुलाएंगे'

By Shubham Yadav January 20, 2023 • 17:51 PM View: 337

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नई लीग SA20 फैंस को काफी पसंद आ रही है और ये लीग भी 10 करोड़ से ज्यादा का प्रोफिट बनाकर सफल बन चुकी है। इस लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ भी लीग की सफलता से काफी खुश हैं लेकिन एक चीज़ जो इस लीग में और चार चांद लगा सकती थी वो थी इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी। 

हालांकि, पिछले महीने सीज़न की शुरुआत में ही ग्रीम स्मिथ ने ये स्पष्ट कर दिया था कि लीग में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी "बीसीसीआई का विशेषाधिकार" है। विदेशी क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को दुनिया भर की लीगों में भाग लेने की अनुमति देते हैं लेकिन बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को दूसरी लीग्स में खेलने के लिए सख्त मना करता है। ऐसे में विदेशी लीग्स में भारतीय खिलाड़ी कब खेलते दिखेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल ग्रीम स्मिथ ने एमएस धोनी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो फैंस का काफी ध्यान खींच रहा है।

Related Cricket News on Graeme smith